Wednesday, April 30, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसअब खट से हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, एनसीपीआई कर रहा है तैयारी

अब खट से हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, एनसीपीआई कर रहा है तैयारी

पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर सेव कर सकेंगे यूपीआई आईडी
नई दिल्ली।
नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया अब ग्राहकों को पॉपुलर मर्चेंट वेबसाइट्स पर अपना पसंदीदा या सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आईडी सेव करने की सुविधा देने की तैयारी में है। इस फीचर को लॉन्च करने से पहले फइक से मंजूरी लेनी होगी। फिलहाल ये प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस मामले से जुड़े लोगों ने इकॉनमिक टाइम्स को ये जानकारी दी है। अभी कोई ग्राहक किसी ई-कॉमर्स साइट पर चेकआउट करता है, तो उसे पहले UPI ऐप चुनना पड़ता है और फिर उस अकाउंट को चुनना पड़ता है, जिससे वह पेमेंट करना चाहता है। लेकिन अगर ग्राहक अपना पसंदीदा वढक आईडी लॉक कर देगा, तो पेमेंट के प्रोसेस का एक स्टेप कम हो जाएगा। अभी इसे आफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है।
लेकिन नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के अधिकारियों ने इस पर इंडस्ट्री के लोगों के साथ चर्चा की है। NPCI ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया अगर यह सुविधा शुरू होती है तो वढक आनलाइन कार्ड पेमेंट्स के बराबर आ जाएगा। फइक के निदेर्शों के तहत पेमेंट गेटवे कार्ड को टोकनाइज करने की सुविधा देते हैं, जिससे ग्राहकों को हर बार वेबसाइट पर कार्ड डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा अगर यह फीचर शुरू होता है, तो ग्राहक अपनी वढक आईडी यानी वढक हैंडल को रेगुलर इस्तेमाल वाले मर्चेंट साइट्स जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, ट्रैवल बुकिंग ऐप्स, फूड डिलीवरी ऐप्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सेव कर सकेंगे।
क्या है मुश्किल
हालांकि यह प्रोडक्ट अभी शुरूआती स्टेज में है, लेकिन इंडस्ट्री के कई लोगों ने कंसन्ट्रेशन रिस्क को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि इससे अनजाने में ही बड़ी पार्टी जैसे PhonePe और Google Pay को फायदा मिल सकता है। इस मुद्दे पर वढक ऐप्स और ठढउक के बीच एक मीटिंग में बातचीत हुई है। मीटिंग में शामिल एक शख्स ने बताया कि इस बदलाव के बाद वढक पेमेंट्स की सक्सेस रेट तो बढ़ेगी, लेकिन छोटे वढक ऐप्स के लिए खुद को स्थापित करना मुश्किल हो जाएगा।