
नई दिल्ली।
टीवीएस के लिए अपाचे ब्रांड बहुत अहमियत रखता है। पिछले करीब दो दशकों में अपाचे नाम ने टीवीएस की पहचान बना दी है, चाहे बात स्पोर्टी कम्यूटर बाइक्स की हो या फिर स्पोर्ट्स बाइक्स की। इस पूरे लाइनअप के सबसे ऊपर बैठती है टीवीएस अपाचे आर आर 310।
अब टीवीएस ने अपने इस फ्लैगशिप मॉडल को फिर से अपडेट किया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल सितंबर में भी इस स्पोर्ट्स टूरर को बड़े लेवल पर अपग्रेड किया गया था। इस बार के अपडेट में कुछ और शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे ट्रैक पर और भी दमदार मशीन बना देंगे। नई 2025 टीवीएस अपाचे आर आर 310 की बुकिंग अब शुरू हो गई है।
नया 2025 मॉडल टीवीएस की एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप (अफफउ) में हासिल की गई शानदार जीत से प्रेरित है। वहां टीवीएस की रेस-स्पेक बाइक ने 1:49.742 सेकंड का जबरदस्त लैप टाइम दर्ज किया था और 215.9 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल की थी। इसी जीत से जोश लेकर अब नए मॉडल को डिजाइन और फीचर्स के मामले में और भी रेस-फोकस्ड बनाया गया है।
टीवीएस ने इस बार अपने सेगमेंट में पहली बार कुछ यूनिक फीचर्स जोड़े हैं। अब सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स और ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। इसके अलावा, लॉन्च कंट्रोल, नई जनरेशन-2 रेस कंप्यूटर और नई 8-स्पोक एलॉय व्हील्स भी जोड़े गए हैं।