Wednesday, April 30, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसहोंडा की नई पेशकश अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी...

होंडा की नई पेशकश अब एलिवेट और अमेज में भी मिलेगा सीएनजी आप्शन


नई दिल्ली। होंडा ने आधिकारिक तौर पर अपनी दो गाड़ियों एलिवेट और अमेज के साथ सीएनजी सेगमेंट में कदम रख दिया है। लेकिन यहां एक छोटा सा ट्विस्ट है। बाकी कंपनियों की तरह होंडा ने फैक्ट्री से तैयार सीएजी वेरिएंट नहीं उतारे हैं। बल्कि, होंडा एलिवेट और अमेज में डीलर लेवल पर रेट्रोफिटेड सीएनजी किट लगाई जा रही है। यानी अगर आप इन गाड़ियों का सीएनजी वर्जन लेना चाहते हैं तो इसके लिए एक खास प्रक्रिया अपनानी होगी।
होंडा का कहना है कि इन गाड़ियों में जो सीएनजी किट लगाई जा रही हैं, वे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। लेकिन ध्यान दें कि इन गाड़ियों को आॅनलाइन बुक नहीं किया जा सकता। अगर आपको सीएनजी वर्जन चाहिए, तो आपको सीधे डीलरशिप पर जाना होगा और वहीं से बुकिंग करानी होगी।
एक और जरूरी बात, होंडा एलिवेट और अमेज का सीएनजी वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही मिलेगा। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एलिवेट में वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन रहेगा और अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन। हालांकि, कंपनी ने अब तक पावर और टॉर्क के आंकड़े नहीं बताए हैं।
लेकिन ये तय है कि सीएनजी पर चलाते समय थोड़ा बहुत पावर में फर्क महसूस होगा।

कीमत का अब तक नहीं हुआ खुलासा
होंडा ने फिलहाल इन सीएनजी वेरिएंट्स की कीमतों का एलान नहीं किया है। बाजार में होंडा एलिवेट का मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल्स से है। वहीं, होंडा अमेज का सामना मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और ह्यूंदै आॅरा जैसी गाड़ियों से होगा, जो पहले से ही सीएनजी आॅप्शन के साथ आती हैं।
डिजाइन और फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं- गाड़ियों का एक्सटीरियर और इंटीरियर लगभग वैसा ही रहेगा जैसा पेट्रोल वर्जन में है। बस एक छोटा सा बदलाव होगा, एक स्विच मिलेगा जिससे पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच टॉगल किया जा सकेगा, और बूट में एक सीएनजी टैंक फिट किया जाएगा। इसका मतलब है कि कार के डिक्की स्पेस में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन बदले में आपको ज्यादा क्लीन और एफिशिएंट फ्यूल मिलेगा।