
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार को 2.90प्रतिशत उछला
दुनिया के टॉप 10 रईसों में से 9 की नेटवर्थ में गिरावट
नई दिल्ली।
घरेलू शेयर बाजार गु्ड फ्राइडे के कारण आज बंद हैं। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में काफी तेजी रही। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.9 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.81 अरब डॉलर की तेजी आई।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 92.1 अरब डॉलर पहुंच गई है। इसके साथ ही वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान की तेजी के साथ 16वें नंबर पर आ गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.52 अरब डॉलर की तेजी आई है। अंबानी गुरुवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स रहे। अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट के कारण दुनिया के 10 टॉप रईसों में से 9 की नेटवर्थ में गिरावट आई। केवल वॉरेन बफे की नेटवर्थ में तेजी रही। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 304 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 129 अरब डॉलर की गिरावट आई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 195 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने 44.1 अरब डॉलर गंवाए हैं। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग 178 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 29.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वॉरेन बफे 162 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर हैं। वह टॉप 10 में शामिल एकमात्र अरबपति हैं जिनकी नेटवर्थ में इस साल तेजी आई है।
अडानी का हाल
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 157 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 151 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (150 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (138 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (130 अरब डॉलर) नौवें और स्टीव बालमर (129 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत के गौतम अडानी 78.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 1.12 अरब डॉलर की तेजी आई।