
पुलिस ने किया चौकाने वाले खुलासे
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार राहुल नाम के युवक की हत्या उसकी नाबालिग पत्नी ने ही की है। अपने प्रेमी के दोस्त जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है को हत्या की सुपारी दी गई थी, खास बात यह है कि प्रेमी युवराज हत्या के दौरान घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। राहुल की पत्नी उसे शॉपिंग के नाम पर ले गई। रास्ते में चप्पल गिराई और पीछे से आ रहे प्रेमी के दोस्तों के साथ राहुल की हत्या को अंजाम दिया। बताया जा रहा है आरोपित पत्नी नाबालिग है, राहुल उससे दस साल बड़ा था, प्रेमी के साथ मिलकर वो पति को रास्ते से हटाना चाहती थी।
ऐसे किया हत्या का खुलासा
राहुल के हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल की पत्नी और उसके आशिक भारत उर्फ युवराज पुत्र कैलाश पाटिल माली निवासी ग्राम कोदरी, युवराज का दोस्त ललित पुत्र संतोष पाटिल निवासी कोदरी के साथ ही एक नाबालिग को सांवेर (उज्जैन) से गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में युवराज ने स्वीकार किया की उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। 12 अप्रैल की रात्रि आठ से 8.30 बजे प्रेमिका ने उसे वीडियो कॉल कर राहुल का मृत शरीर खून से सना हुआ दिखाया और बोली की काम हो गया है।
ऐसे उतारा मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि राहुल की पत्नी ने योजना बनाकर युवराज के दो दोस्तों को आईटीआई कॉलेज के आसपास ब्रेकर पर घटना को अंजाम देना तय हुआ। इसकी सूचना अपचारी बालक व ललित को दी थी। 12 अप्रैल को राहुल के साथ उसकी पत्नी शाम छह बजे अपने परिवार वालों को यह बताकर ले गई थी कि हम बुरहानपुर शॉपिंग करने जा रहे हैं। दोनों बुरहानपुर बाजार करने गए। वापसी में पति-पत्नी दोनों ने संजय ढाबे पर खाना खाया। नाबालिग व ललित पुराना आरटीओ बेरियर पर इंतजार कर रहे थे। ललित व नाबालिग दोनों पीछे-पीछे गाडी से चलने लगे। आईटीआई कॉलेज के सामने ब्रेकर पर राहुल की पत्नी ने बाइक से चलते हुए चप्पल गिरा दी और राहुल को बाइक रोकने का कहा। राहुल ने जैसे ही गाड़ी रोकी तो पीछे से ललित और नाबालिग बाइक से आये और राहुल को पकड़कर रोड किनारे झाड़ियों में ले गए। वहां पर पहले से ही पड़ी हुई बीयर की खाली बोतल से पत्नी ने राहुल के सिर पर मारा, जिससे राहुल बेसुध हो गया। राहुल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 35 गंभीर चोट के निशान मिले, जो शरीर के अंदर तक थे। बियर की बोतल और गुप्ती से ये वार किए गए।
पाइप फैक्टरी से जानकारी ले रहा था युवराज
राहुल की हत्या की साजिश रचने के बाद उसकी पत्नी का प्रेमी युवराज पाटिल शाहपुर स्थित एक पाइप फैक्टरी में ही हमेशा की तरह काम कर रहा था। वह भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में। वह पल-पल की जानकारी ले रहा था।