Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशराहुल गांधी ने चुनाव आयोग के लिए कहा- पिक्चर अभी बाकी है

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के लिए कहा- पिक्चर अभी बाकी है

‘पिक्चर अभी बाकी है’ ये बात लोकसभा में नेता  प्रतिपक्ष और सीनियर कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) को निर्वाचन आयोग पर ‘‘एक व्यक्ति, एक वोट’’ के सिद्धांत को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाने का आरोप लगाया और मतदाता सूची में अनियमितताओं के दावों का हवाला देते हुए कही. 

गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है और ऐसा करती रहेगी

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से राहुल ने कहा, ‘‘यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं है (जहां ‘वोट चोरी’ हो रही है), बल्कि कई सीटों की बात है। यह राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं।’’ 

 उन्होंने कहा, ‘‘पहले सबूत नहीं था, लेकिन अब है। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ संविधान की नींव है और इसे लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है और उन्होंने अपना कर्तव्य नहीं निभाया। इसलिए हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे। हम रुकेंगे नहीं।’’ 

 बिहार की मतदाता सूची में कथित तौर पर दर्ज 124 वर्षीय मिंता देवी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ऐसे अनगिनत मामले हैं। अभी पिक्चर बाकी है।’’  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें पते और रिश्तेदारों आदि के नाम फर्जी हैं।  

इससे पहले, मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के कई सांसदों ने संसद परिसर में बिहार में निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। कई सांसदों ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर ‘‘124 वर्षीय मतदाता’’ का नाम लिखा था जो कथित तौर पर राज्य की मतदाता सूची में दर्ज पायी गयी है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)