Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशपारिवारिक झगड़े में मां ने डेढ़ साल के मासूम को छत से...

पारिवारिक झगड़े में मां ने डेढ़ साल के मासूम को छत से फेंककर ले ली जान 

उत्तरप्रदेश से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि यहां एक महिला शबनम ने श्वसुराल पक्ष से झगड़े के चलते अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर उसकी जान ले ली. 

मामला हापुड़ जिले के मजीदपुरा इलाके का है। पुलिस को बताया गया कि यहां रहने वाले कबाड़ कारोबारी वसीम का बेटा अहद सोमवार की देर शाम छत पर खेल रहा था तभी वह खेलते-खेलते किनारे पर पहुंच गया और नीचे गिर गया।

अब परिवार ने मां पर उसे नीचे फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वारदात के समय वसीम घर पर नहीं था. अहद के शव को अस्पताल से लेकर जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो  घर के लोग व मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने शबाना पर बच्चे को छत से फेंककर मारने का आरोप लगाया और हंगामा करना शुरू कर दिया। 

वसीम ने आरोप लगाया है कि उसकी व उसकी पत्नी की किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। जिसके कारण वह काफी गुस्से में थी।  इसी गुस्से में उसकी पत्नी ने उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

वसीम ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी से 15 दिन पहले भी लड़ाई होने पर गुस्सा होकर उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र को फर्श पर पटक दिया था। जिसका मोहल्ले के रहने वाले लोगों न विरोध भी किया था। इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को फोन काल कर सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को चौकी ले आई थी। जहां शबाना ने अपने देवर दानिश पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। हापुड़)