Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसबेहद लोकप्रिय जेफ्री आर्चर की छह किताबों के राइट्स मिले भारतीय अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ...

बेहद लोकप्रिय जेफ्री आर्चर की छह किताबों के राइट्स मिले भारतीय अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट  को 

अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने दुनिया के प्रसिद्ध लेखक जेफ़्री आर्चर के छह क्लासिक उपन्यासों के विशेष स्क्रीन अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।
अब तक भारतीय किताबों, वैश्विक फॉर्मेट्स और वास्तविक घटनाओं पर आधारित कहानियां प्रस्तुत करने वाली अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय कथा-साहित्य को अपनाया है, और वह भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय लेखकों में से एक के साथ।अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने जेफ़्री आर्चर के छह क्लासिक उपन्यासों के विशेष स्क्रीन अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। इनमें ,द क्लिफ्टन क्रॉनिकल्स, फोर्थ एस्टेट, फर्स्ट अमंग इक्वल्स, द इलेवन्थ कमांडमेंट, सन्स ऑफ फॉर्च्यून और हेड्स यू विन शामिल हैं। इन उपन्यासों में राजनीति, जासूसी, मीडिया जगत की उठा-पटक और पीढ़ियों तक फैली पारिवारिक गाथाएँ सम्मिलित हैं, और ये सभी जेफ़्री आर्चर की तेज़ रफ्तार, ट्विस्ट से भरपूर और चरित्र-प्रधान लेखन शैली को दर्शाते हैं।
अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट इन कहानियों को प्रीमियम वेब सीरीज़ और फीचर फ़िल्मों के रूप में विभिन्न भाषाओं और प्लेटफ़ॉर्म्स पर विकसित करेगी।
अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर ने कहा,यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अब तक हमने भारतीय कहानियों और किताबों से प्रेरित कंटेंट बनाया है, और अब हम वैश्विक कथा-साहित्य की दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। जेफ़्री आर्चर के उपन्यास स्क्रीन के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। गहरे चरित्र, थ्रिलिंग कथानक और वैश्विक अपील के साथ। इन्हें भव्यता और स्टाइल के साथ विश्वभर के दर्शकों तक पहुँचाना ही हमारी रचनात्मक यात्रा का अगला पड़ाव है।
जेफ़्री आर्चर ने कहा,समीर नायर और अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट के साथ काम करना मेरे लिए अत्यंत आनंद की बात है। उनकी कहानी कहने की लगन, उनका कार्यक्षेत्र और वैश्विक दृष्टिकोण मुझे बहुत पसंद आया। भारत ने हमेशा मेरी कहानियों को अपने दिल से अपनाया है और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी होने के नाते, मेरा इस देश से विशेष लगाव है। अब मेरी कहानियाँ और पात्र भारत और उससे परे एक नई ज़िंदगी पायेंगे यह देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।

(एजेंसी। मुंबई)