Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसपेटीएम से ड्रैगन का कब्जा ख़त्म, अब यह पूरी तरह भारतीय कंपनी  

पेटीएम से ड्रैगन का कब्जा ख़त्म, अब यह पूरी तरह भारतीय कंपनी  

व्यापार जगत से एक बड़ी खबर है. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का स्वामित्व अब पूरी तरह से भारतीयों के हाथ में है। 

 करीब नौ साल पहले पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कंपनी के स्वामित्व ढांचे के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा था, ‘‘ हम मारुति जितने ही भारतीय हैं।’’

यह कथन जिसे कभी प्रतीकात्मक माना जाता था, अब वास्तविकता को दर्शाता है जहां पेटीएम अब भावना और शेयरधारिता दोनों ही दृष्टि से पूरी तरह से भारतीय कंपनी बन गई है।

उद्योगपति जैक मा की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,980 करोड़ रुपये में बेच दी है।  

सौदे की रूपरेखा से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘ पेटीएम अब टाटा की तरह ही भारतीय है।’’  यह परिवर्तन एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी वी के हाल ही में बाहर निकलने के साथ आधिकारिक हो गया, जिसने एक थोक सौदे के माध्यम से पेटीएम में अपनी शेष 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 3,800 करोड़ रुपये में बेच दी।  

इसके साथ ही कंपनी में चीनी स्वामित्व शून्य हो गया है, जो इसकी शेयरधारिता में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। 

 विजय शेखर शर्मा ने 2016 में भारत की विकास गाथा के प्रति पेटीएम की गहरी प्रतिबद्धता की पुष्टि की थी और कंपनी के भारतीय मूल्यों एवं राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ उसके तालमेल पर जोर दिया था।  ऐसे समय में जब स्टार्टअप परिदृश्य में वैश्विक रुचि एवं रणनीतिक निवेश बढ़ रहे थे, शर्मा ने स्थानीय नियमों के प्रति पेटीएम की दृढ़ता, नवाचार के प्रति भारत-प्रथम दृष्टिकोण और भारतीय उपभोक्ताओं व व्यापारियों को सशक्त बनाने पर उसके अटूट ध्यान का उल्लेख किया था।  

उनका दृढ़ विश्वास देश के नियामकीय एवं आर्थिक ढांचे में मजबूत नींव रखने वाली एक विश्वस्तरीय, घरेलू प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी बनाने के दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है।  अब एंट ग्रुप के पूरी तरह से बाहर निकलने के साथ पेटीएम की पूंजी तालिका घरेलू एवं वैश्विक संस्थागत निवेशकों की ओर सार्थक रूप से स्थानांतरित हो गई है।  

गौरतलब है कि एंट ग्रुप ने अपनी सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी वी के माध्यम से नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेच दिए हैं।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)