Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशइतने बड़े-बड़े  झूठ कैसे बोल लेते हैं 'आप' के अरविंद केजरीवाल !

इतने बड़े-बड़े  झूठ कैसे बोल लेते हैं ‘आप’ के अरविंद केजरीवाल !

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और शराब घोटाले में जमानत पर चल रहे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए यह पूछा जा सकता है कि वो इतने बड़े-बड़े झूठ कैसे बोल लेते हैं? 

मंगलवार (पांच अगस्त, 2025) को केजरीवाल का एक और झूठ उजागर हो गया. दिल्ली विधानसभा में अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन को बताया कि 2022 में विधानसभा परिसर में जीर्णोद्धार के बाद जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बड़े धूमधाम से किया गया था वह तथाकथित ब्रिटिशकालीन ‘फांसीघर’ वास्तव में एक ‘टिफिन रूम’ था।  गुप्ता ने उस नक्शे का हवाला दिया, जब दिल्ली विधानसभा भवन का निर्माण हुआ था और कहा कि विधानसभा परिसर से लाल किले तक सुरंग होने का दावा भी गलत है।

 भाजपा ने सदन को ‘‘गुमराह’’ करने के लिए आप प्रमुख केजरीवाल से माफी की मांग की, जबकि आप विधायकों ने मुद्दा ऐसे समय उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष से सवाल किया जब राष्ट्रीय राजधानी कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। 

गुप्ता ने कहा कि मानचित्र से यह भी पता चलता है कि वर्तमान अध्यक्ष का कक्ष पहले सदस्यों का पुस्तकालय था और उपाध्यक्ष का कक्ष ब्रिटिश शासन के दौरान वायसराय का कक्ष था।  उन्होंने कहा कि नक्शे में पुराने समय में एक धूम्रपान कक्ष की मौजूदगी का भी संकेत मिलता है। उन्होंने 9 अगस्त 2022 को टिफिन रूम का ‘फांसीघर’ के रूप में उद्घाटन करने के लिए पिछली आप सरकार की आलोचना की।  

उन्होंने कहा, ‘‘इतिहासकारों के साथ एक बैठक भी हुई, जिसमें बताया गया कि तथाकथित फांसीघर और उससे जुड़ी संरचना वास्तव में एक टिफिन रूम और एक लिफ्ट थी। हमें उपलब्ध कराये गए राष्ट्रीय अभिलेखागार के दस्तावेजों से भी यह बात साबित हुई है।’’ 

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘विधानसभा से लालकिले तक सुरंग होने का दावा भी गलत है। इतिहासकारों का कहना है कि पुराने समय में ऐसी इमारतों में भूमिगत वेंटिलेशन डक्ट होते थे। पुराने संसद भवन में भी ऐसी जगह है।’’  

भाजपा के मुख्य सचेतक अभय वर्मा ने कहा कि तथाकथित ‘फांसीघर’ वास्तव में एक रस्सी से चलने वाली लिफ्ट प्रणाली थी जो ‘टिफिन रूम’ के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले एक कक्ष से जुड़ी थी।  भाजपा विधायकों ने मांग की कि आप प्रमुख एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘झूठे दावों’ से लोगों को ‘गुमराह’ करने और इतिहास को ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश करने के लिए माफी मांगें।   

विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी आप सदस्यों से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।  आप विधायक जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा इतिहास को ‘तोड़-मरोड़कर’ पेश करने की कोशिश कर रही है और विधानसभा परिसर में फांसीघर की मौजूदगी के दावे का बचाव करने के लिए चैटजीपीटी का हवाला दिया।  विपक्ष की नेता आतिशी ने इस मुद्दे को उठाने की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों के सामने कई गंभीर समस्याएं हैं जिन पर सदन का ध्यान देने की आवश्यकता है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)