Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशबांग्लादेश में पूर्व सेना प्रमुख की रहस्यमय हालात में मौत से सनसनी 

बांग्लादेश में पूर्व सेना प्रमुख की रहस्यमय हालात में मौत से सनसनी 

बांग्लादेश की सेना के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एम हारुन-उर-रशीद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

रशीद सोमवार को ‘चटगांव क्लब’ के एक कमरे में मृत पाए गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।  ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि 77 वर्षीय हारुन रविवार को ढाका से अदालती सुनवाई में शामिल होने के लिए चटगांव पहुंचे थे।

समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24डॉटकॉम’ की खबर में बताया गया कि ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हारुन की मौत की पुष्टि की है।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ‘डेस्टिनी ग्रुप’ के अध्यक्ष भी थे। इसी ग्रुप पर लगे घोटाले के आरोपों के सिलसिले में उन्हें अदालत में तलब किया गया था 

बाद में, उनके पार्थिव शरीर को चटगांव के संयुक्त सैन्य अस्पताल भेज दिया गया। 

हारुन 2000 से 2002 तक बांग्लादेश के सेना प्रमुख रहे। 

खबर में कहा गया कि सेना के पूर्व प्रमुख की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि पुलिस और परिवार के सदस्यों को संदेह है कि उनकी मौत संभवत: मस्तिष्क घात के कारण हुई।

 जब पूर्व आर्मी चीफ तय समय पर सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचे और उन्होंने फोन कॉल का भी कोई जवाब नहीं दिया. तो क्लब के अधिकारी उनके कमरे में गए और वहां उनका शव देखा.

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। ढाका)