दुनिया का बड़ा हिस्सा एक बार फिर कुदरत के कोप की आशंका से काँप रहा है. क्योंकि कम से कम पांच देशों में सुनामी का कहर बरपने की चेतावनी दी गई है रुस के कमचटका इलाके में बुधवार को आए भीषण भूकंप के बाद आसपास के कई देशों ने सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की है।
इन देशों में रुस के अलावा, चीन, जापान, इंडोनेशिया और फिलीपींस शामिल हैं।
रूसी एजेंसी के अनुसार सखालिन क्षेत्र के सेवेरो-कुरिल्स्क इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गयी जिसके बाद सुनामी की चेतावनी दी गई और संभावित खतरनाक इलाकों से निवासियों को निकलने के लिए कहा गया।
इस ताकतवर भूकंप के बाद कई देशों ने सुनामी की लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया है।
रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास बुधवार (30 जुलाई, 2025) की सुबह एक भीषण भूकंप ने धरती को हिला दिया।
इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 से अधिक मापी गई। यह 1952 के बाद इस क्षेत्र में आए सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है, जिसने न केवल स्थानीय स्तर पर हलचल मचाई, बल्कि जापान और प्रशांत तट के अन्य इलाकों में भी सुनामी का खतरा पैदा कर दिया है।
रूसी विज्ञान अकादमी की भूभौतिकीय सेवा की कामचटका शाखा ने कहा कि बुधवार को प्रायद्वीप में आया भूकंप 1952 के बाद से सबसे शक्तिशाली था और इसने तट पर खतरनाक सुनामी लहरें पैदा कर दीं।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली/मास्को)


