Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेश कश्मीर से फिर आने वाली है अच्छी खबर....आतंकियों को घेर लिया है...

 कश्मीर से फिर आने वाली है अच्छी खबर….आतंकियों को घेर लिया है हमारी सेना ने 

कश्मीर से एक और अच्छी खबर आने की पूरी उम्मीद है. दो दिन पहले ही ऑपरेशन महादेव में सेना ने पहलगाम के आतंकी हमले के आरोपी सहित तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. अब बुधवार (30 जुलाई, 2025) को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई और मुठभेड़ शुरू हो गई है।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘पुंछ सेक्टर के सामान्य इलाके में सीमा के पास हमारे जवानों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद गोलीबारी हुई।’ सूत्रों ने बताया कि पुलिस, सेना और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीमों द्वारा घेरे गए इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशा  है। 

उन्होंने बताया कि अभियान जारी है।

 इससे पहले सोमवार को  जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम में  सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये तीन आतंकवादियों में एक आतंकवादी पर्यटक स्थल पहलगाम के बैसरन का कथित मास्टरमाइंड भी शामिल था । पहलगाम नरसंहार के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को यह एक और बड़ी सफलता मिली। आधिकारिक सूत्रों ने  बताया कि आतंकवादियों के दाचीगाम इलाके की ओर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। सेना ने इसे ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया था। अभियान के दौरान सुरक्षा बलेां की आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों पक्षों के बीच चली गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेर हो गये।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा है, जो गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले का कथित मास्टरमाइंड था। पहलगाम हमले में एक स्थानीय निवासी और 25 पर्यटक मारे गए थे और भारत तथा पाकिस्तान एक पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुलेमान और दो अन्य के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। श्रीनगर)