पड़ोसी देश चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सारे विश्व के बौद्ध धर्म को मानने वालों को सकते में डाल दिया है. क्योंकि यहाँ के सारी दुनिया में प्रसिद्ध शाओलिन बौद्ध मठ में यौनाचार के सनसनीखेज आरोप लगे हैं.
यह मठ मार्शल आर्ट कुंग फू में विशेषज्ञता रखने वाले और जिज्ञासुओं के लिए बेहद पवित्र स्थान माना जाता है. जहां के नियम-कायदे बेहद सख्त होते हैं और अब तक यह विश्वास आम था कि यहां के सभी लोग कला के लिए समर्पण के चलते पवित्र जीवन पद्धति में ही यकीन रखते हैं.
बहरहाल, अब हुआ यह है कि प्रसिद्ध बौद्ध मठ शाओलिन मंदिर के प्रमुख पर लगे गबन और यौन दुराचार के आरोपों की जांच की जा रही है। चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के हवाले से बताया कि हेनान प्रांत में शाओलिन मंदिर के मठाधीश शी योंगशिन (देखें छायाचित्र) पर आपराधिक गड़बड़ियों का संदेह है, जिनमें परियोजना निधि और मंदिर की संपत्ति का गबन और दुरुपयोग शामिल है।
खबर में कहा गया है कि मठाधीश ने लंबे समय तक कई महिलाओं के साथ अनुचित संबंध बनाए रखकर तथा नाजायज बच्चों को जन्म देकर बौद्ध धर्म के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है। वर्तमान में वह कई एजेंसियों की संयुक्त जांच के दायरे में है।
यह मंदिर 495 ईस्वी में स्थापित किया गया था और यह चीन के हेनान प्रांत में सोंग पर्वत की तलहटी में स्थित है। यह चान बौद्ध धर्म, जिसे जेन भी कहते हैं, और महायान बौद्ध धर्म से जुड़ा है। अपने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के अलावा, यह मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण का एक प्रसिद्ध केंद्र है, जिसके प्रति दुनिया भर से छात्र आकर्षित होते हैं।
यह मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। बीजिंग)


