Thursday, January 15, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसटाटा की टीसीएस से बारह हजार इन कर्मचारियों को 'टा टा' करने...

टाटा की टीसीएस से बारह हजार इन कर्मचारियों को ‘टा टा’ करने की तैयारी 

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की संख्या कम करने का फैसला लिया है. 

कंपनी चालू साल (2025) में ही अपने ग्लोबल वर्कफोर्स के लगभग 2 प्रतिशत या 12,261 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, जिनमें से अधिकांश मध्यम और वरिष्ठ ग्रेड के होंगे। 

हम बता दें कि 30 जून, 2025 तक, टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 थी। हाल ही में समाप्त अप्रैल-जून तिमाही में इसने अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,000 की वृद्धि की।  टीसीएस ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की “भविष्य के लिए तैयार संगठन” बनने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जो प्रौद्योगिकी, एआई तैनाती, बाजार विस्तार और कार्यबल पुनर्गठन में निवेश पर केंद्रित है।  

कंपनी के मुताबिक “टीसीएस एक भविष्य-तैयार संगठन बनने की यात्रा पर है। इसमें कई मोर्चों पर रणनीतिक पहल शामिल हैं, जिनमें नए-तकनीकी क्षेत्रों में निवेश करना, नए बाजारों में प्रवेश करना, अपने ग्राहकों और स्वयं के लिए बड़े पैमाने पर एआई को तैनात करना, अपनी साझेदारियों को गहरा करना, अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना और अपने कार्यबल मॉडल को फिर से संगठित करना शामिल है।’

टीसीएस प्रभावित कर्मचारियों को उचित लाभ, आउटप्लेसमेंट, परामर्श और सहायता प्रदान करेगी। 

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत की शीर्ष आईटी सेवा कंपनियों ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एकल अंक में राजस्व वृद्धि दर्ज की है, जो जून तिमाही के कुछ हद तक निराशाजनक रहने के बाद आई है, क्योंकि व्यापक आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनावों के कारण वैश्विक तकनीकी मांग पर दबाव पड़ा और ग्राहकों के निर्णय लेने में देरी हुई।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)