Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशदर्दनाक! दिव्यांग बेटा और गरीबी से परेशान परिवार के सभी सदस्यों ने...

दर्दनाक! दिव्यांग बेटा और गरीबी से परेशान परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ दे दी जान 

पश्चिम बंगाल में मन व्यथित कर देने वाला हादसा हुआ है. यहाँ पैसे की किल्लत और इकलौते बेटे की खराब सेहत से परेशान एक परिवार के सभी सदस्यों ने जान दे दी. 

मामला राजधानी कोलकाता का है. यहाँ पुलिस को एक बुजुर्ग दम्पति और उनके दिव्यांग पुत्र का शव उनके आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला और पुलिस को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है।
पुलिस बुधवार को बताया कि दक्षिण कोलकाता के कस्बा के राजदंगा स्थित फ्लैट में परिवार के मुखिया सरजीत भट्टाचार्य (70), पत्नी गार्गी भट्टाचार्य (68) और उनका दिव्यांग पुत्र आयुष्मान भट्टाचार्य (38) को मंगलवार रात फंदे से लटका पाया। सरजीत को एक कमरे में छत के पंखे से रस्सी से लटका हुआ था, जबकि अन्य दो को दूसरे कमरे में भी फंदे से लटका पाया गया।
इससे पहले, पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
पड़ोसियों ने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्होंने कल सुबह परिवार के सदस्यों को देखा और बाद में घर के अंदर से तीखी नोकझोंक की आवाज सुनी गयी। पुलिस को यह भी पता चला कि परिवार इस बीच आर्थिक तंगी से जूझ रहा था क्योंकि मालिक एक प्रमोटर का सहायक था और उनका एक दिव्यांग बेटा था।
पीड़ित परिवार पिछले सात वर्षों से इसी किराये के फ्लैट में रह रहे थे। 

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संकेत मिला है, लेकिन जांच जारी है।
राज्य मंत्री जावेद खान ने घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने कहा कि पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। कोलकाता)