Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशरसूखदार अफसर का सुराखदार चरित्र; 45  लाख की रिश्वत माँगी, गुर्गों के साथ...

रसूखदार अफसर का सुराखदार चरित्र; 45  लाख की रिश्वत माँगी, गुर्गों के साथ पकड़ाया 

देश की राजधानी दिल्ली में साल 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक आला अधिकारी को घूसखोरी के मामले में पकड़ा गया है. साथ में उसके दो गुर्गे भी पकड़ाए हैं, जो अधिकारी के लिए रिश्वत के पैसे लेकर उसे उन तक पहुंचाने का कारनामा  करते आ रहे थे. 

यह कार्यवाही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की है. 

सीबीआई ने करदाता सेवा निदेशालय में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आईआरएस सिंघल ने कथित तौर पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने कहा कि 25 लाख रुपये की पहली किस्त शनिवार को मोहाली स्थित उनके आवास पर पहुंचाई जा रही थी। 

उन्होंने बताया कि रिश्वत मांगने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और हर्ष कोटक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो सिंघल के मोहाली स्थित आवास पर उनकी ओर से कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था।   

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘रिश्वत मांगने के अलावा भुगतान न करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई करने, भारी जुर्माना लगाने और उत्पीड़न की धमकी भी दी गई थी।’’ 

सिंघल को नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई इस मामले में दिल्ली, पंजाब और मुंबई में कई स्थानों पर छापे मार रही है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)