Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशओडिशा में पकड़ाया ईडी का 'करोड़पति घूसखोर' अधिकारी, जानिए करप्शन की बड़ी...

ओडिशा में पकड़ाया ईडी का ‘करोड़पति घूसखोर’ अधिकारी, जानिए करप्शन की बड़ी कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इस बात के लिए फटकारा था कि वो कई मामलों में सीमाओं से आगे जाकर काम कर रही है. अब ओडिशा में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आर्थिक गड़बड़ी को रोकने की गरज से बने इस सरकारी महकमे की इज्जत पर धब्बा कहा जा सकता है. 

जी हाँ, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के उप निदेशक चिंतन रघुवंशी को भुवनेश्वर के एक व्यवसायी से 20 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।चिंतन रघुवंशी ने ढेंकानाल में पत्थर खनन का कारोबार करने वाले व्यवसायी रतिकांत राउत के खिलाफ दर्ज ईडी के एक मामले में उन्हें ‘‘राहत’’ दिलाने के एवज में कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की मांग की थी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि अधिकारी राउत से कथित रिश्वत की पहली खेप लेने वाले हैं, जिसके बाद एजेंसी ने बृहस्पतिवार को एक जाल बिछाया।
सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार राउत ने एजेंसी से संपर्क किया था और शिकायत की थी कि उन्हें इस साल मार्च में भुवनेश्वर में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि रघुवंशी ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और मामले में ‘‘राहत’’ पाने के लिए भगती नामक व्यक्ति से मिलने को कहा।
राउत ने जब इतनी बड़ी रकम जुटाने में अपनी असमर्थता जतायी तो भगती ने उनकी बात रघुवंशी से कराई, जिन्होंने मांग घटाकर दो करोड़ रुपये कर दी।
उन्होंने बताया कि 2013 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी रघुवंशी को कथित तौर पर अभियान के दौरान पकड़ा गया और बाद में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। भुवनेश्वर/नई दिल्ली)