Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यमामूली विवाद में गई पति-पत्नी की जान; शराब को लेकर हुआ था...

मामूली विवाद में गई पति-पत्नी की जान; शराब को लेकर हुआ था झगड़ा 

मध्यप्रदेश में शराब के नशे में धुत एक मजदूर ने पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद खुदकुशी कर ली. पत्नी की भी बाद में मौत हो गई. 

मामला चंबल अंचल के मुरैना जिले का है. यहां कैलारस थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने मामूली विवाद के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘लीलहर का पूरा’ निवासी रामबिलास कुशवाह (55) कल देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी सरोज (50) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। 

इसी विवाद के चलते रामबिलास कुशवाह ने पत्नी सरोज पर हंसिए और ईंट से कई वार किए, जिससे वह बेहोश हो गई।

पत्नी को बेहोश देख पति रामबिलास ने घर के कमरे में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे वह भी बेसुध हो गया। 

दोनों को परिजन तत्काल कैलारस के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रामबिलास को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला सरोज की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे मुरैना के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर कर दिया। 

सरोज ने मुरैना पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मुरैना)