Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशपोते का नाम इराज क्यों रखा लालू यादव ने? जानते हैं इस नाम...

पोते का नाम इराज क्यों रखा लालू यादव ने? जानते हैं इस नाम का क्या अर्थ है 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पोते का नाम हनुमान भगवान को समर्पित किया है. लालू ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के नवजात बेटे का नामकरण ‘इराज’ किया है. 

इराज के अन्य अर्थ में फूल भी शामिल है, लेकिन बहुधा इसका इस्तेमाल भगवान हनुमान के लिए ही किया जाता है. 

 लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि परिवार ने उनके नवजात पोते का नाम ‘इराज’ रखा है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं।  

तेजस्वी यादव की पत्नी ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया।

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘तो हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है।’  

उन्होंने आगे लिखा, ‘कात्यायनी का जन्म नवरात्रि की शुभ अष्टमी तिथि पर हुआ था और यह नन्हा बालक बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिन मंगलवार को जन्मा है, इसलिए उसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! मां और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं।’  

परिवार के एक सदस्य के अनुसार, राजश्री पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के जिस निजी अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं शिशु का जन्म हुआ। 

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को अस्पताल जाकर यादव से मुलाकात की।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। पटना/कोलकाता)