छत्तीसगढ़ में भी कोविड- 19 का नया वैरिएंट पाँव पसारता दिख रहा है. यहां अब तक कोरोना के तीन नए मरीज पाए जा चुके हैं. चिंता की बात यह भी कि इन तीनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. यानी इस वायरस ने इन्हें यहीं अपनी चपेट में लिया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को दुर्ग और रायपुर में कुल दो नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर में अवंति विहार इलाके की रहने वाली लगभग 50 वर्षीय एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वैसे जांच में महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाईं गई है, जिससे संक्रमण का स्रोत अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
संक्रमित महिला का इलाज एमएमआई नारायणा अस्पताल में जारी है।
राज्य के दुर्ग जिले में भी एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है।
प्रशासन ने लोगों से आग्रह है कि वे सावधानी बरतें, भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)


