Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलक्रिकेट से नजर हटाइए  देखिए हमारी हॉकी वाली बेटियों का कमाल 

क्रिकेट से नजर हटाइए  देखिए हमारी हॉकी वाली बेटियों का कमाल 

आईपीएल और क्रिकेट के अन्य मुकाबलों की धूमधाम के बीच हॉकी के जगत से भी भारत के लिए एक आशाजनक समाचार आया है.

कनिका सिवाच के दो गोल की मदद से भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में उरुग्वे को 3-2 से हरा दिया है।  

भारत के इस रोमांचक मुकाबले में कनिका (46वां और 50वां मिनट) के अलावा सोनम (21वां) ने गोल किये। उरुग्वे के लिए मिलाग्रोस सेगल (तीसरा) और अगस्टिना मैरी (24वां) ने गोल किए। I  उरुग्वे ने तीसरे मिनट में ही सेगल के पेनल्टी कॉर्नर से बढ़त हासिल कर ली।  सोनम ने दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बराबरी दिलायी। 

इसके तीन मिनट के बाद ही मैरी ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर उरुग्वे को फिर से बढ़त दिला दी।  भारत ने आखिरी क्वार्टर में चार मिनट के अंदर कनिका के दो गोल से वापसी की। कनिका ने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और फिर मैदानी गोल कर टीम को बढ़त दिला दी जो आखिर तक कायम रही।

भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को मेजबान अर्जेंटीना से होगा।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रोसारियो (अर्जेंटीना))