Tuesday, January 20, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलक्रिकेट: इंग्लैंड में कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान, जान लीजिए ये नाम 

क्रिकेट: इंग्लैंड में कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान, जान लीजिए ये नाम 

भारतीय  क्रिकेट के दीवानों को एक सवाल रह-रहकर बेचैन कर रहा है. वो ये कि रोहित शर्मा और विराट  कोहली के टेस्ट मैच से संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए जा रही टीम का कैप्टन कौन होगा? तो इस मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं और इनमें प्रमुख हैं, शुभमन गिल. 

पांच टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ता शनिवार को नये टेस्ट कप्तान का चयन करेंगे ।  इंग्लैंड दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का आगाज होगा और पच्चीस बरस के शुभमन गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं ।  

आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जसप्रीत बुमराह उपकप्तान थे और उन्हें ही कप्तानी सौंपी जानी चाहिये थी लेकिन उनकी फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए वह दौड़ में पिछड़ सकते हैं ।  

ऋषभ पंत आईपीएल में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन टेस्ट प्रारूप में बदलाव के दौर से गुजरने जा रही भारतीय टीम का वह अभिन्न अंग होंगे और उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है ।  कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है । विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है जिससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ जायेंगी । 

राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं । 

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं ।

अब देखना यह है कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करूण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसी को चुना जाता है क्या ।  

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा प्रमुख स्पिनर होंगे लेकिन यह भी देखना होगा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए क्या दो या तीन स्पिनरों को उतारा जा सकता है ।  अगर दो को चुना जाता है तो वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है ।

विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है ।  तेज गेंदबाजी में बुमराह क्या पांच मैचों तक फिट रह पायेंगे, यह एक सवाल है । मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी संदेह है ।

 मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे लेकिन अगर पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाता है तो प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चुने जा सकते हैं ।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मुंबई)