Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशपहले हमास को बाहर धकेलो....बातचीत के लिए नेतन्याहू की  फिलिस्तीन को दो-टूक 

पहले हमास को बाहर धकेलो….बातचीत के लिए नेतन्याहू की  फिलिस्तीन को दो-टूक 

फिलिस्तीन की आतंकी गतिविधि के विरोध में लगातार  कार्यवाही कर रहे इजरायल ने युद्ध ख़त्म  करने के लिए दो-टूक शब्दों में शर्तें रख दी हैं.  जिनमें प्रमुख है कि फिलिस्तीन  अपने आतंकवादी संगठन हमास से दूरी बनाए। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रमुख शर्तें रखीं, जिनमें सभी बंधकों की रिहाई, एन्क्लेव का विसैन्यीकरण और फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के नेतृत्व को वहां से बाहर निकालना शामिल है। 

नेतन्याहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं स्पष्ट शर्तों पर युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हूँ, जो इजरायल की सुरक्षा की गारंटी देंगी, सभी बंधक घर लौट आएंगे, हमास अपने हथियार डाल देगा, सत्ता छोड़ देगा और उसके नेतृत्व को पट्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा। गाजा पूरी तरह से विसैन्यीकृत रहेगा।”

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को लागू करना भी जरूरी है, जिसे उन्होंने बहुत ‘सही और क्रांतिकारी’ बताया। 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “इसमें एक साधारण बात कही गई है, गाजा के निवासी जो छोड़ना चाहते हैं, वे जा सकेंगे।” 

उन्होंने कहा कि सभी देश जो इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इजरायल से शत्रुता समाप्त करने का आह्वान कर रहे हैं, वास्तव में, हमास को गाजा पट्टी में सत्ता बनाए रखने की वकालत कर रहे हैं।

पहले ही किया है हमास को धूल चटाने का वादा 

इजरायल ने पिछले सप्ताह गाजा पट्टी में ‘ऑपरेशन गिदोन’ के रथ के हिस्से के रूप में एक नया हमला शुरू किया, जिसके बारे में उसका दावा है कि यह अंततः हमास को धूल चटा देगा। कतर में मध्यस्थता वार्ता के समानांतर हो रही है, जिसमें युद्धविराम और इजरायली बंधकों को रिहा करने का समझौता शामिल है। 

गौरतलब है कि गति 18 मार्च को इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले फिर से शुरू किए, जिसका कारण हमास द्वारा युद्धविराम को आगे बढ़ाने की अमेरिकी योजना को स्वीकार न करना था, जो 01 मार्च को समाप्त हो गई थी। मार्च की शुरुआत में, इजरायल ने गाजा पट्टी में एक संयंत्र की बिजली आपूर्ति काट दी और मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

 निर्दोषों के कत्ले- आम का जवाब दे रहा इजरायल 

यह सब बीते साल की उस कार्यवाही के जवाब में किया गया, जब फिलिस्तीन और हमास ने इजरायल में घुसकर सैंकड़ों निर्दोष  नागरिकों की क्रूरता के साथ जान ले ली. मारे गए लोगों में कई दुधमुंहे बच्चे भी  शामिल थे.  इसके साथ ही फिलिस्तीन और हमास ने इजरायल से सैंकड़ों महिलाओं का अपहरण भी कर लिया था. 

(लोकदेश डेस्क/ एजेंसी। यरूशलेम)