Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeमनोरंजनकभी भावुक पोस्ट तो कभी दुर्भाग्य की बात, इरफ़ान के बेटे को...

कभी भावुक पोस्ट तो कभी दुर्भाग्य की बात, इरफ़ान के बेटे को हुआ क्या है?

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो डाल कर उसे हटा लेने वाले बाबिल खान ने अब सोशल मीडिया पर बड़ा संकेत दिया है.  बाबिल दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान के बेटे है. दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर यह संकेत दिया है कि वह फिल्मकार साई राजेश की आगामी फिल्म से अलग हो सकते हैं।  बाबिल राजेश की लोकप्रिय तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे।

बाबिल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर साझा एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुछ दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हमने योजना बनाई थी।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘बहुत जुनून और आपसी सम्मान के साथ, साई राजेश सर और मैं इस फिल्म की यात्रा पर निकले थे। दुर्भाग्य से, कुछ अनचाही परिस्थितियों के कारण यह सफर अधूरा रह गया।’’ 

 बाबिल ने यह भी कहा कि वह कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे।  

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अभी थोड़ा समय ले रहा हूं। साई राजेश सर और उनकी टीम को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हम दोनों के बीच जो प्यार है, वह बना रहेगा और मुझे यकीन है कि भविष्य में हम फिर मिलकर कुछ खास रचेंगे।’’

पिछले सप्ताह बाबिल खान का बॉलीवुड को लेकर एक भावुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे बाद में उन्होंने हटा दिया था। 

वीडियो में, बाबिल खान ने कई अभिनेताओं के नाम लिए। बाद में उनकी टीम ने बयान जारी कर आश्वस्त किया कि वह ठीक हैं और स्पष्ट किया कि वीडियो में लिए गए उन अभिनेताओं के नाम वे हैं जो उनका साथ देते रहे हैं।  

फिल्मकार साई राजेश ने भी इंस्टाग्राम पर बाबिल की तारीफ की।  उन्होंने लिखा, ‘‘बाबिल उन सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं जिनसे मैं मिला हूं। हालांकि मुझे इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार करना होगा। हमने साथ मिलकर काफी तैयारी की और मुझे उनके साथ काम करने की बहुत खुशी थी। मैं उनके प्रदर्शन को कभी नहीं भूलूंगा। मैं अपने हीरो को याद करूंगा।’’  

बाबिल खान ने 2022 में फिल्म ‘कला’ से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। मुंबई)