Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeमनोरंजनकान्स में कमाल भारत की पारुल का भी ,  इंसानी बालों से...

कान्स में कमाल भारत की पारुल का भी ,  इंसानी बालों से तैयार ड्रेस का रेड कार्पेट डेब्यू में जलवा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बाद अब अभिनेत्री और उद्यमी परुल गुलाटी ने भी 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले रेड कार्पेट डेब्यू से धमाल मचा दिया।

दरअसल परूल गुलाटी ने कान्स फिल्म फेस्टबिल में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने बहुप्रतीक्षित फिल्म एडिंगटन के वर्ल्ड प्रीमियर में हिस्सा लिया, जो प्रसिद्ध निर्देशक एरी एस्टर की नई फिल्म है और जिसमें जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे ग्लोबल सितारे हैं। 

परुल ने इस खास मौके पर एक बेहद अनोखा परिधान पहना, जो पूरी तरह इंसानी बालों से बनाया गया था। 

इस आउटफिट को खुद परुल ने आइडिया दिया और मशहूर स्टाइलिस्ट मोहित राय और डिज़ाइनर ऋद्धि बंसल ने इसे डिज़ाइन किया। 

यह लुक परुल की अपनी हेयर एक्सटेंशन ब्रांड और उनकी एंटरप्रेन्योरशिप को समर्पित एक खास श्रद्धांजलि थी। इस पोशाक को बनाने में 12 कारीगरों की टीम ने एक महीने से ज़्यादा मेहनत की, जिसमें हर एक डिटेल पर बारीकी से काम किया गया। 

परुल गुलाटी का यह लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह आत्म- अभिव्यक्ति, पहचान और सिनेमा के प्रति उनके प्यार को दर्शाने वाला एक गहरा व्यक्तिगत इशारा था।

परुल गुलाटी ने कहा, कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होना मेरा एक सपना रहा है। सिर्फ एक कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी इंसान के रूप में जिसे सिनेमा से बेहद लगाव है। ‘एडिंगटन’ जैसी फिल्म के प्रीमियर में रेड कार्पेट पर चलना किसी सपने जैसा था। एरी एस्टर का काम हमेशा से मुझे प्रभावित करता रहा है, और जोकिन फीनिक्स, एमा स्टोन और पेड्रो पास्कल जैसे अदाकारों को एक साथ स्क्रीन पर देखना एक यादगार अनुभव रहा। 

परूल ने कहा,मैं चाहती थी कि मेरा रेड कार्पेट लुक मेरी पहचान, मेरे सफर और मेरी सोच को दर्शाए। यह बालों से बना परिधान सिर्फ फैशन में कुछ अलग करने की कोशिश नहीं थी, यह मेरी जड़ों और हर उस महिला को एक श्रद्धांजलि थी जो अपनी अलग पहचान को अपनाती है। इस पोशाक के ज़रिए मैंने अपनी रचनात्मकता और व्यवसायिक यात्रा को एक साथ पेश किया, और यह पल मैं कभी नहीं भूलूंगी। 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। कान्स)