
पहलगाम में शर्मनाक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में धूल चटाने वाले भारतीय सुरक्षा बलों को कश्मीर में भी बड़ी कामयाबी मिली है.
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा उपमंडल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नादेर त्राल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान तड़के मुठभेड़ शुरू हुई । मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। हालांकि तीनों की पहचान और वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं, इस बाबत अभी कोई जानकारी नहीं है।
तलाशी अभियान अभी जारी है।
इस बीच मंगलवार के बाद से दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलो और आतंकवादियाे के बीच हुई यह दूसरी मुठभेड़ है। गौरतलब है कि 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे।
मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का स्थानीय कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। जम्मू)