Monday, January 19, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशतांत्रिक  बोली 'तेरा बेटा जिन्न है'; माँ ने दो साल के मासूम...

तांत्रिक  बोली ‘तेरा बेटा जिन्न है’; माँ ने दो साल के मासूम को फ़ेंक दिया नहर में

अंधविश्वासी औरत ने एक पाखंडी की बातों में आकर वह कर दिया, जो ममत्व के महान तत्व को लांछित कर गया. हरियाणा में एक मां को अपने सगे बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है

 फरीदाबाद में एक महिला को तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्ष के बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा ‘जिन्न’ है, जो उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा।

इससे पहले दिन में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आगरा नहर से बच्चे का शव बरामद किया था।  

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया गया। 

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा नामक महिला और पश्चिम बंगाल के भगतपुर निवासी मीता भाटिया नामक तांत्रिक महिला को गिरफ्तार किया है।

मेघा के पति कपिल प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। जिसमें 14 साल की बेटी मानिया व दो साल का बेटा तन्मय है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि मेघा मानसिक रूप से परेशान रहती है।

वह उनके बेटे को किसी तांत्रिक के पास लेकर जाती रहती थी। तांत्रिक के बहकावे में आकर वह अपने दो साल के लड़के को जिन्न का बच्चा बताती है। तांत्रिक के कहने पर ही उसने बच्चे को बीपीटीपी पुल से आगरा नहर में फेंक दिया। पुलिस महिला से तांत्रिक के बारे में पूछताछ की।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। फरीदाबाद)