Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशअब हर आतंकी को झींगूर की मौत मारेगा 'सिंदूर'... मोदी सरकार उठाने...

अब हर आतंकी को झींगूर की मौत मारेगा ‘सिंदूर’… मोदी सरकार उठाने जा रही यह कड़ा कदम

ऑपरेशन सिंदूर में पकिस्तान को लगातार धूल चटा रही भारतीय सेना के इस पराक्रम से अब हर आतंकवादी और उसके साथ के लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए, वरना उनके साथ भी वही होगा, जो ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान में सौ से अधिक आतंकवादियों के साथ हो चुका है. 

ऐसा इसलिए कि भारत इस दिशा में अब एक और बहुत बड़ा और कड़ा कदम उठाने जा रहा है. 

भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी आतंकवादी कृत्य को देश के खिलाफ ‘‘युद्ध की कार्रवाई’’ माना जाएगा और उसका उसी के अनुसार जवाब दिया जायेगा। 

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।  

इस निर्णय के साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींचने का प्रयास किया है तथा अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को दृढ़ता से जवाब देने का अपना इरादा स्पष्ट किया है।

इस कदम को पाकिस्तान के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो भारतीयों को निशाना बनाने में शामिल विभिन्न आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ है।  यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच लिया गया है।  

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त आतंकवादियों ने वहां 26 गैर-मुस्लिमों का धर्म पूछने के  बाद उनका सामूहिक नरसंहार कर दिया था.

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)