
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनेक आपराधिक वारदातों में शामिल और हाल ही में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले भोपाल के कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके साथियों का पुलिस ने आज (9 मई, 2025) को भोपाल में “जुलूस” निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जुबेर मौलाना के अलावा राशिद, फैजल और मलिक नाम के आरोपियों को कल रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है।
जुबेर पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार चल रहा था।
अक्सर सिर पर बढ़े हुए बाल और दाढ़ी रखने वाले जुबेर ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया भी बदल लिया था। इसके लिए उसने सिर के बाल और दाढ़ी दोनों कटवा ली, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से नहीं बच पाया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पद संभालने के बाद से लगातार इस बात को कह रहे हैं कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जुबेर का जुलूस इसी बात की बानगी है
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। भोपाल)