Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलपाकिस्तान की करतूत ने खेल प्रेमियों को भी किया निराश, आईपीएल के...

पाकिस्तान की करतूत ने खेल प्रेमियों को भी किया निराश, आईपीएल के शेष मुकाबले रद्द 

कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर 26 निर्दोष गैर-मुस्लिमों की हत्या के बाद के हालात ने खेल प्रेमियों को भी बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में भारत पर हमला करने की धमकी के चलते  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (9 मई) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. 

यह घटनाक्रम गुरुवार रात धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के रद्द किए जाने के बाद सामने आया है. यह स्टेडियम पठानकोट से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित है, जहां हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया.  

बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, ‘हमने आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए हमने टूर्नामेंट को फिलहाल रोकने का फैसला किया है. हम बाद में तय करेंगे कि टूर्नामेंट कब और कैसे शुरू हो सकता है. अभी राष्ट्रीय हित सबसे महत्वपूर्ण है.’  

धर्मशाला में ये मैच बारिश के कारण निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था और बाद में इसे अचानक स्टेडियम में फ्लड लाइट्स बंद होने के बाद रोक दिया गया.  शुरुआत में इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी का हवाला दिया गया, लेकिन तब स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब खिलाड़ियों और अधिकारियों को हवाई हमले से जुड़ी चेतावनी और सुरक्षा जोखिमों के बारे में बताया गया.  

एक खिलाड़ी ने बताया कि दोनों टीमों में ‘घबराहट’ थी और विदेशी खिलाड़ी विशेष रूप से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया था कि उनके खिलाड़ियों ने भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और वे घर लौटने के लिए ‘तैयार’ हैं.  

गुरुवार रात भारत के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया है.  मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, ‘जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमला किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)