Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशतेरे नाम फिर से मौत का पैगाम, कश्मीर में पाकिस्तान के सात...

तेरे नाम फिर से मौत का पैगाम, कश्मीर में पाकिस्तान के सात और आतंकवादी ढेर 

पहलगाम में 26 गैर-मुस्लिमों के नरसंहार के बाद भारत के हाथ लगातार मुँह की खा रहे पाकिस्तान को एक और करारा झटका लगा है. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने जिन आतंकियों को कश्मीर में खून खराबे का काम सौंपा था,  सुरक्षाबलों ने उन सभी को मौत के घाट उतार दिया है. 

ये खबर जम्मू से है, जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है।

यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को सांबा सेक्टर में हुई, जब निगरानी करने वाले बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों के एक ‘‘बड़े समूह’’ को देखा था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया।

सबूत चाहिए तो देख लो ये भी 

उन्होंने उक्त चौकी के ध्वस्त होने की एक ‘थर्मल इमेजर क्लिप’ भी साझा की। पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के बाद दोनों देशों के बीच मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर बीएसएफ ‘हाई अलर्ट’ पर है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। जम्मू/नई दिल्ली)