Sunday, January 18, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यछत्तीसगढ़ में तीन जवान शहीद, नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में कई...

छत्तीसगढ़ में तीन जवान शहीद, नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में कई हुए ज़ख़्मी  

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की तेजी से टूटती कमर के बीच एक बुरी खबर भी आई है. यहाँ नक्सल-विरोधी अभियान में लगे तीन जवान शहीद हो गए हैं. 

यह वारदात छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती मुलुगु जिले में हुई. यहां बारूदी सुरंग में विस्फोट से तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई घायल हो गए है। यह घटना वेंकटपुरम के निकट वन क्षेत्र में घटी।
पुलिस की तलाशी के दौरान माओवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार की पृष्ठभूमि में बारूदी सुरंग विस्फोट से हलचल मच गई है। नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के बहादुर जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियों को छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी प्रदेश तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ओर से सुरक्षाबलों ने घेर रखा है। 

इस ऑपरेशन पर दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह नजर बनाए हुए थे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्श विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल व बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)