Sunday, May 11, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशपाकिस्तान को पहला तमाचा मरने के बाद भारत ने ये कहा ऑपरेशन...

पाकिस्तान को पहला तमाचा मरने के बाद भारत ने ये कहा ऑपरेशन सिंदूर के लिए

पहलगाम में 26 गैर-मुस्लिमों  की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले नौ इलाकों में जोरदार एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के गाल पर पहला तमाचा जड़ दिया है. अब सुनिए कि दुश्मन की अकड़ ठिकाने लगाने वाले इस कदम के बाद भारत ने क्या कहा है. 

भारत ने बुधवार को कहा कि यह अभियान ‘केंद्रित और सटीक’ था।  भारत ने साथ ही कहा कि उसके पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले विश्वसनीय सुराग तथा सबूत हैं।

इन सटीक हमलों के बाद भारत ने विश्व के कई देशों से संपर्क साधा और उनके वरिष्ठ अधिकारियों को पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी।  

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, ‘भारत के पास विश्वसनीय सुराग, तकनीकी जानकारी, हमले में बचे लोगों की गवाही और अन्य साक्ष्य हैं जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं।’  

दूतावास ने कहा, ‘यह उम्मीद की गई थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’  

दूतावास ने कहा कि इसके बजाय, बीते पखवाड़े के दौरान पाकिस्तान इसे नकारता रहा और भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाए। 

 दूतावास की ओर से कहा गया कि भारत की कार्रवाइयां ‘केंद्रित और सटीक’ रहीं हैं और इस बात का ध्यान रखा गया कि यह और न बढ़े। ये हमले नपे-तुले और जिम्मेदार तरीके से तैयार किए गए थे।  दूतावास ने कहा, ‘किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया। केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया।’ 

 सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए हैं। 

 भारत की कार्रवाई उस पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद हुई, जिसकी वजह से भारत और विदेशों में भी व्यापक आक्रोश फैल गया था।  सेना ने एक बयान में कहा, ‘ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।’  

बयान में कहा गया है, ‘हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’

(लोकदेश डेस्क/ एजेंसी। नई दिल्ली)