
शनिवार (3 मई, 2025) की देर रात मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सुनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में भीषण आग भड़कने से गांव के डेढ़ दर्जन से भी अधिक घर जल गए।
आग लगने की घटना के दौरान तेज आंधी चलने से आग बेकाबू हो गई और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
ग्रामीणों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन घर गृहस्थी का सामान और अनाज जलकर खाक हो गया।
इस घटना के बाद कलेक्टर सुरेश कुमार ने राहत कार्यों का जायजा लिया और प्रभावितों से मुलाकात की है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद वी डी शर्मा ने आगजनी की इस भयावह घटना पर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि हमारे क्षेत्र के गांव रामनगर में इस प्रकार की भयंकर घटना घटी। मैंने प्रशासन से कहा है कि वे तुरंत राहत कार्य शुरू करें और पीड़ितों तक सभी आवश्यक सामग्री पहुंचायें।’
सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी इस हादसे के सम्बन्ध में चर्चा कर मुआवजे के बारे में बात की है। उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आग भड़कने की सूचना मिलने के बाद भी दमकल वाहन दो घंटे बाद पहुंचे, यदि शीघ्र दमकल वाहन पहुंच गए होते, तो आग को फैलने से रोका जा सकता था।
(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। पन्ना)
(छायाचित्र प्रतीकात्मक)