Sunday, May 11, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशफिर बंद पानी; नानी याद दिला रहे हैं नरेंद्र मोदी दुश्मन पाकिस्तान...

फिर बंद पानी; नानी याद दिला रहे हैं नरेंद्र मोदी दुश्मन पाकिस्तान को 

पहलगाम आतंकी हमले के पलटवार वाले जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान  नानी याद दिलाते हुए एक और बड़ा  कदम उठा लिया है. 

खबर है कि भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध के माध्यम से पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध को लेकर भी इसी तरह के कदम उठाने की योजना बना रहा है। 

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जम्मू के रामबन में बगलिहार जलविद्युत बांध और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत बांध भारत को पानी छोड़ने के समय को विनियमित (रेग्यूलेट) करने की क्षमता देते हैं।

भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे और सभी गैर-मुस्लिम भी थे

विश्व बैंक की मध्यस्थता से की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है। 

बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। पाकिस्तान इस मामले में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग कर चुका है। 

पाकिस्तान को किशनगंगा बांध को लेकर भी खासकर झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव के कारण आपत्ति है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)