Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यजानिए क्या है विष्णुदेव साय की 'मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना'

जानिए क्या है विष्णुदेव साय की ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना’

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में  राज्य के सुदूर अनुसूचित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना‘‘ शुरू करने का अहम निर्णय लिया गया।

 इस योजना के तहत हल्के/मध्यम परिवहन मोटरयान 18 से 42 बैठक क्षमता (चालक को छोड़कर) के वाहन को परमिशन लैटर और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 

नवीन ग्रामीण मार्गाें के विनिर्धारण के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा।

 परमिशन का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को मिलेगा, जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं तथा नक्सल प्रभावितों को प्राथमिकता दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन निविदा प्रक्रिया से किया जाएगा। 

इस योजना के तहत संबंधित वाहन स्वामी को ग्रामीण मार्गाें पर वाहनों के संचालन के लिए प्रथम परमिट निर्गमन की तिथि से तीन साल अधिकतम अवधि के लिए मासिक कर में पूर्णतः छूट दी जाएगी।  इस योजना के तहत संचालित विभिन्न श्रेणी के वाहनों को राज्य शासन द्वारा प्रथम वर्ष 26 रूपए प्रति किलोमीटर, द्वितीय वर्ष 24 रूपए प्रति किलोमीटर तथा तृतीय वर्ष 22 रूपए प्रति किलोमीटर विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

इस योजना में दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग, दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग, 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को एक परिचारक के साथ किराया में पूरी छूट रहेगी, वहीं नक्सल प्रभावित व्यक्तियों को आधा किराया लगेगा।

और जिन निर्णयों पर लगी मुहर 

-नवा रायपुर अटल नगर में स्टेट ऑफ़ आर्ट एनआईईएलआईटी  की स्थापना के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईईएलआईटी  को 10.023 एकड़ भूमि का निःशुल्क आवंटन

– कृषक उन्नति योजना का लाभ अब रेगहा, बटाई, लीज और डुबान क्षेत्र पर खेती करने वाले किसानों को भी

– सीधी  भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सेवा समाप्त किये गये 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन 

(लोकदेश समाचार। रायपुर)