Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेश36 घंटे में पाकिस्तान के सफाए की योजना! दुश्मन ने डर से...

36 घंटे में पाकिस्तान के सफाए की योजना! दुश्मन ने डर से कांपते हुए दी गीदड़भभकी 

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को भारतीय सेना की किसी मुंहतोड़ कार्यवाही का खौफ सता रहा है. पाकिस्तान को आशंका है कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर भारतीय सेना उसके खिलाफ तगड़ा एक्शन ले सकती है. इससे सहमे हुए पाकिस्तान ने गीदड़भभकी के अंदाज में कहा है कि भारत को ऐसे किसी भी कदम का माकूल जवाब दिया जाएगा। 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेक़सूर गैर-मुस्लिमों की जान लिए जाने के बाद से सारे देश में गम और गुस्से का वातावरण है. यह चर्चा भी आम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए इस बार सर्जिकल स्ट्राइक से भी कड़े कदम उठा सकते हैं. 

इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार (देखिए छायाचित्र)  ने खुफिया सूचनाओं के हवाले से कहा कि भारत सरकार पहलगाम में हाल में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में ‘‘निराधार और मनगढ़ंत आरोपों’’ के आधार पर आने वाले 24 से 36 घंटे में हमला करने की तैयारी कर रही है।  

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और उसने हमेशा आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा की है।  

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एक आयोग द्वारा ‘‘विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र’’ जांच की पेशकश की है लेकिन भारत जांच से बच रहा है और टकराव का रास्ता चुन रहा है।  पाकिस्तान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क रहना चाहिए

साथ ही उसने चेतावनी दी कि भारत द्वारा किसी भी सैन्य दुस्साहस का ‘‘निश्चित रूप से और निर्णायक रूप से जवाब दिया जाएगा’’ और ‘‘संघर्ष की स्थिति बढ़ने तथा उसके परिणामों की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत पर होगी।’’ 

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। इस्लामाबाद/नई दिल्ली)