Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशआप नेता की बेटी की कनाडा में रहस्यमय हालात में मौत से सनसनी 

आप नेता की बेटी की कनाडा में रहस्यमय हालात में मौत से सनसनी 

कनाडा के ओटावा में बीते कुछ समय से लापता एक भारतीय छात्रा का शव मिला है. आरंभिक संकेत के अनुसार यह हत्या का मामला हो सकता है. 

21 साल की मृतका वंशिका कनाडा में पढ़ने गई थी. वंशिका पंजाब के डेराबस्सी की रहने वाली थी. उनके पिता आम आदमी पार्टी से जुड़े बताए गए हैं. 

वंशिका बीती 25 अप्रैल से लापता थी. उसका फ़ोन भी लगातार बंद आ रहा था. पुलिस ने उसकी खोज के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था. 

ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने वंशिका की मृत्यु की पुष्टि की है। 

उच्चायोग ने कहा, “हमें ओटावा में भारतीय छात्रा सुश्री वंशिका की मौत की सूचना मिलने पर बहुत दुख हुआ है। मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। हम शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए उनके और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं।”

वंशिका को आख़िरी बार जीवित अवस्था में 25 अप्रैल को देखा गया था. उस शाम वह रहने के लिए किराए का घर देखने का कहकर गई थी. वंशिका का शव उसके कॉलेज के पास ही समुद्र तट पर पाया गया. 

जिस दिन वंशिका लापता हुई, उसके अगले दिन उसका बेहद महत्वपूर्ण इम्तेहान था, जब वह उसके लिए नहीं पहुँची तब चिंतित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. 

वंशिका के पिता देवेंद्र सैनी ने बताया कि 25 तारीख को ही उनकी अपनी बेटी से फोन पर बात हुई थी और वह पूरी तरह सामान्य लग रही थी. 

वंशिका का मोबाईल फोन अब तक नहीं बरामद हुआ है.

पहले भी दो भारतीयों की ली गई जान 

वंशिका से पहले कनाडा में ही 21 साल की भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की भी हत्या की जा चुकी है. हरसिमरत बीती 19 उस समय मारी गई, जब वह ओंटारियो में बस का इन्तजार कर रही थी. दो स्थानीय समूहों में हुए गैंग वार में चली गोलियां  उसे लगीं और उसने दम तोड़ दिया। उससे पहले ओटावा के करीब स्थित रॉकलैंड में भी एक भारतीय को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.  

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। ओटावा)