Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशपहलगाम आतंकी हमले को लेकर खड़गे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खड़गे, राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भेजे खत, यह मांग की 

rahul gandhi in USA

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी चाहते हैं कि पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के मामले में विस्तार से चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. खड़गे और गाँधी ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग पत्र लिखे हैं. ये पत्र मंगलवार को मीडिया को भी जारी किए गए. पत्र में मोदी से 

पहलगाम आतंकी हमले के कारण उपजी स्थिति पर विचार विमर्श के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को सोमवार को लिखे अलग- अलग पत्र में कहा है कि यह वक्त देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने का है इसलिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाकर यह कड़ा संदेश देना आवश्यक है कि देश संकट की घड़ी में एकजुट है। पार्टी ने दोनों पत्र मंगलवार को मीडिया के लिए जारी किए हैं।
खड़गे ने कहा “इस समय जब एकता और एकजुटता बहुत जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना जरूरी है। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा। हमारी हार्दिक आशा है कि सत्र तदनुसार बुलाया जाएगा।”
गाँधी ने लिखा “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है। इस नाजुक समय में देश को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां इस हमले के खिलाफ जनप्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन कर सकें।”

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)