Saturday, May 10, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेससूरत की सड़कों पर सरपट भाग रही टेस्ला की ये कार, दुबई...

सूरत की सड़कों पर सरपट भाग रही टेस्ला की ये कार, दुबई से भारत साइबरट्रक मंगाने वाले ये हैं पहले भारतीय

 नई दिल्ली । सूरत की सड़कों पर इन दिनों टेस्ला साइबर ट्रक फाउंडेशन मॉडल ने धमाल मचाया हुआ है. सुपरफास्ट स्पीड वाली इस कार के सामने से गुजरते ही लोगों की नजरें इससे हट नहीं पाती हैं. सूरत में आजकल स्टेनलेस स्टील बॉडी, फुली ऑटोमैटिक इस अनोखी कार की चर्चा हर किसी की जुबां पर है। 

लवजी बादशाह हैं इस खूबसूरत कार के मालिक

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार अमेरिका से वाया दुबई लाई गई है, जिसके मालिक सूरत के जाने-माने बिजनेसमैन लवजी बादशाह हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि लवजी बादशाह ने ही भारत में पहली बार टेस्ला के लिमिटेड एडिशन फाउंडेशन सीरीज के तहत साइबरट्रक मंगवाई है. उनके बेटे पीयूष ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत में यह पहला साइबरट्रक है. इसे पहले कभी इम्पोर्ट नहीं कराया गया है. पीयूष ने कुछ ही दिन पहले कार की डिलीवरी मिलने की भी जानकारी दी।

छह महीने पहले कराई थी बुकिंग

पीयूष ने बताया, ”हमने छह महीने पहले अमेरिका के टेक्सास में टेस्ला के शोरूम में इस कार की बुकिंग कराई थी.” रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत में टेस्ला साइबरट्रक की बेस कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. अब आपको लवजी बादशाह के बारे में बताते हैं, जो भारत में पहली बार टेस्ला साइबरट्रक लेकर आए। 

कौन है लवजी बादशाह? 

सूरत में लवजी बादशाह के नाम से जाने जाने वाले लवजी दलिया शहर के नामचीन रियल एस्टेट कारोबारी हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, लवजी बादशाह सूरत में हीरा व्यापारी और पावरलूम के मालिक भी हैं. सामाजिक कार्यों से जुड़े होने के कारण लोग उन्हें लवजी बादशाह के नाम से पुकारते हैं. लवजी गोपिन ग्रुप के मालिक हैं, जिसमें गोपिन डेवलपर्स के नाम से रियल एस्टेट बिजनेस, गोपिन फाउंडेशन के नाम से एक नॉन-प्रॉफिट एजेंसी और गोपिन वेंचर्स के नाम से एक इंवेस्टमेंट कंपनी भी है।