नई दिल्ली । रेंज रोवर ने अपनी नई इवोक ऑटोबायोग्राफी वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 70 लाख रुपये रखी गई है। इस शानदार एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला P250 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन जो 247 बीएचपी की पावर और 365 एनएम टॉर्क देता है। और दूसरा D200 डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन जो 201 बीएचपी की पावर और 430 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
लुक और डिजाइन
नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी एसयूवी ने ब्रांड की पहचान बने दमदार लुक को बरकरार रखते हुए इसे और भी परिपक्व और एडवांस्ड लुक दिया है। इसका नया पैनोरमिक रूफ खासतौर पर ध्यान खींचता है, जो केबिन के अंदर नेचुरल लाइट के साथ स्पेस का अहसास बढ़ाता है। इसके अलावा, रूफ के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रास्टिंग कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जैसे ब्लैक या कोरिंथियन ब्रॉन्ज़, जो इसके एक्सटीरियर को और ज्यादा डायनामिक बनाते हैं।गाड़ी के फ्रंट हिस्से में पिक्सल LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो आज के जमाने के रेंज रोवर डिजाइनों का एक सिग्नेचर एलिमेंट बन चुका है। इनके साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी दी गई हैं, जो गाड़ी की विजिबिलिटी तो बढ़ाती ही हैं, साथ ही रोड पर इसकी मौजूदगी को भी शानदार बनाती हैं। नई रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी में 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनपर बर्निश्ड कॉपर एक्सेंट्स का स्टाइलिश टच मिलता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इवोक ऑटोबायोग्राफी के केबिन में घुसते ही आपको एक बेहद प्रीमियम और सुकून भरा माहौल मिलता है। यहां आराम और लग्जरी का जबरदस्त संतुलन देखने को मिलता है। इसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स दी गई हैं, जबकि पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी हीटेड सीट्स का इंतजाम है। ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीटें 14 अलग-अलग तरीकों से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट की जा सकती हैं, जिससे सफर और भी आरामदायक बन जाता है। इसके अलावा केबिन में शैडो ग्रे ऐश वीनियर जैसे रिच मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी खूबसूरती में इजाफा करते हैं। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इवोक ऑटोबायोग्राफी में 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पीवी प्रो सिस्टम पर चलता है। इसके साथ ही मर्सिडियन सराउंड साउंड सिस्टम भी दिया गया है, जिससे कार के अंदर का म्यूजिक एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है।
सेफ्टी फीचर्स भी हैं दमदार
सिर्फ लग्जरी और स्टाइल ही नहीं, सेफ्टी के मामले में भी इवोक ऑटोबायोग्राफी किसी से पीछे नहीं है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएम), ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर और फ्रंट व रियर पार्किंग एड्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। जो हर तरह की ड्राइविंग की स्थिति में ड्राइवर की मदद करते हैं। इस तरह, इवोक ऑटोबायोग्राफी अपने शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन सेफ्टी स्टैंडर्ड्स भी ऑफर करती है। जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजन अंबा ने बताया कि इवोक ऑटोबायोग्राफी में अब लग्जरी का एक नया लेवल देखने को मिलेगा। इसमें शानदार सूएडक्लोथ हेडलाइनिंग, स्लाइडिंग पैनोरमिक रूफ, फुल एक्सटेंडेड लेदर अपग्रेड, पिक्सल LED हेडलाइट्स और भी कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो इसकी डिजाइन और लग्जरी को और ऊंचा उठा देते हैं।


