
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक यूडी मिंज के एक बयान को लेकर बखेड़ा हो गया है. मिंज पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो इसमें भारत की हार तय है.
अब मिंज ने सफाई दी है कि किसी ने उनके एक्स अकाउंट को हैक कर यह पोस्ट डाली है.
लोकदेश इस पोस्ट के सही या गलत होने के बारे में कोई दावा नहीं करता। लेकिन यह मामला चर्चा में है और इसे लेकर सियासी मैदान से बाहर भी बहस जारी है.
मामला इसलिए भी गंभीर है कि इस समय देश की बहुत बड़ी आबादी पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध की मांग कर रही है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते सप्ताह आतंकवादियों द्वारा 26 हिन्दुओं की हत्या कर देने के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ हर तरफ रोष का माहौल है.
इस सबके बीच मिंज के अकाउंट पर दिख रही इस पोस्ट से बवाल मच रहा है. पोस्ट के विरोध में खुलकर कमेंट आ रहे हैं. कई लोग इसके लिए कांग्रेस की नीतियों को भी दोषी ठहरा रहे हैं. एक ट्रोलर ने इसके लिए मिंज की भाषा को ‘गद्दारों वाली भाषा’ बताया है.
भाजपा की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने मांग की है कि यूडी मिंज के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.
इस पोस्ट में यह भी लिखा गया कि जो लोग पाकिस्तान से युद्ध चाह रहे हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर सीमा पर भेज दिया जाना चाहिए।
मिंज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी सीट से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में यह चुनाव जीता था. राज्य में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के विष्णुदेव साय से हुआ. साय ने लगभग 25 हजार मतों के बड़े अंतर से मिंज को मात दी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने.
इस विवादित पोस्ट को लेकर एक बात गौरतलब है. यूडी मिंज के एक्स पर बने अकाउंट पर यह पोस्ट करीब चौबीस घंटे मौजूद रही. मिंज ने अकाउंट हैक होने की बात केवल तब कही, जब इस पोस्ट को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में काफी बातचीत होने लगी.
(लोकदेश डेस्क। रायपुर)