Tuesday, April 29, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeविदेशहूतियों ने दागी इस्राइल पर मिसाइल, आईडीएफ ने किया नाकाम

हूतियों ने दागी इस्राइल पर मिसाइल, आईडीएफ ने किया नाकाम

अमेरिका ने भी रातभर हूतियों पर बरसाए बम
गाजा ।
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को तड़के इस्राइल पर मिसाइल अटैक किया, हालांकि आईडीएफ ने मिसाइल को इस्राइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। यह हमला तब हुआ है जब गाजा में जारी युद्ध के बीच शांति की कोशिशें फिर तेज हुई हैं, इस बाबत हमास का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा है। आज सुबह हुए इस मिसाइल हमले को लेकर इस्राइली हमले ने जानकारी दी है। आईडीएफ ने कहा कि हूतियों के हमले के कारण मृत सागर के आसपास इस्राइली इलाके के कुछ हिस्सों में सायरन बजने लगे। वहीं, हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि विद्रोहियों ने इस्राइल के नेवातिम एयर बेस को निशाना बनाया था। उन्होंने इस हमले को हाइपरसोनिक मिसाइल हमला बताया।
हूतियों पर अमेरिकी हवाई हमले जारी
इस बीच, रविवार को रात भर हूतियों को निशाना बनाकर अमेरिकी हवाई हमले जारी रहे। ये हमले 15 मार्च से जारी हैं। यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिकी हवाई हमले में रविवार को मारे गए दो लोगों के अलावा, सना में दो महिलाओं और तीन बच्चों सहित नौ लोग घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिकी जहाजों और इस्राइल पर हमले करते रहते हैं। इसी के चलते अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है, जिसमें कई बार यमन में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिका ने हवाई हमले किए।

मार्च से जारी है अमेरिकी अभियान
हूतियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। नवंबर 2023 से इस साल जनवरी तक हूतियों ने लाल सागर में 100 से अधिक व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया और दो जहाजों को डुबो दिया। इस दौरान चार नाविक मारे गए। इन हमलों के चलते लाल सागर इलाके में अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हुआ। हालांकि अमेरिका द्वारा हूतियों पर किए गए हमलों में कितने लोग मारे गए हैं और किन ठिकानों को निशाना बनाया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हूतियों द्वारा भी हमलों को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।