Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeराज्यमौत ऐसे छूकर गुजर गई छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को 

मौत ऐसे छूकर गुजर गई छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता को 

छत्तीसगढ़ में उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब राज्य के मनेंद्रगढ़ जिले में से गुजरने वाली हसदेव नदी में बांस से बनी नाव (रिवर बम्बू राफ्टिंग) का संतुलन अचानक बिगड़ जाने से मंत्री का सुरक्षा कर्मी और भाजपा नेता पानी में गिर  गये।
हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है।

 कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित अन्य नेताओं जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षाकर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे।ऐसे बिगड़ा संतुलन 

एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। रायपुर)