
राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक वैन मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकराकर सड़क किनारे खेत में स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गयी, जिससे मोटर साइकिल सवार सहित नौ लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वैन सवार लगभग दस लोग नीमच जिले में स्थित माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरिया चौपाटी के समीप वैन सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उससे टकरा गयी और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में बने एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गयी।
दुर्घटना में वैन सवार सात लोगों के अलावा मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति तथा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गए एक व्यक्ति सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गयी है।
दुर्घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
माँ आंत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे
दुर्घटना में घायल मुकेश ने बताया कि कार में करीब 10 से 11 लोग सवार थे। बूढ़ा-टकरावत फंटे के समीप कार की बाइक से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर वाले कुएं में जा गिरी। कार में सवार सभी लोग नीमच जिले में स्थित मां आंत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
मैं मौजूद थी उस गाड़ी में
रतलाम जिले के जोगी पिपलिया की माया बाई ने बताया कि घटना के दौरान वह कार में मौजूद थी। अचानक बाइक सवार से कार की टक्कर हो गई। इसके बाद ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और बिना मुंडेर वाले कुएं में कार जा गिरी। प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से हमे बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यह कार जोगी पिपलिया गांव की है।
(लोकदेश न्यूज/एजेंसी। मंदसौर)