Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeदेशफिट्जी का खुला कच्चा चिट्ठा, कोचिंग के नाम पर ढाई सौ करोड़...

फिट्जी का खुला कच्चा चिट्ठा, कोचिंग के नाम पर ढाई सौ करोड़ रुपए से अधिक ठगे

फिलहाल देश के सबसे बदनाम कोचिंग ग्रुप में शामिल फिट्जी की एक कर बड़ी करतूत सामने आई है. यह ग्रुप कोचिंग देने के नाम पर देश के कई हिस्सों में लोगों को करीब 206 करोड़ रुपए की चपत लगा चुका है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  एक बयान में यह दावा किया है.

ईडी इससे पहले फिट्जी के डायरेक्टर डीके गोयल के कई ठिकानों पर छापा मार चुकी है. ईडी को इस ग्रुप के तार धनशोधन (मनीलॉन्ड्रिंग) से जुड़े होने के भी पर्याप्त सबूत मिले हैं. यह छापेमारी नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में सात परिसरों में की गई.

धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी का यह मामला नोएडा, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल और कुछ अन्य शहरों में विद्यार्थियों और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के अभिभावकों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई कई एफआईआर पर आधारित है।  

इन एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि फिटजी के वरिष्ठ प्रबंधन ने गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने के बहाने विद्यार्थियों और अभिभावकों से ‘‘पर्याप्त’’ शुल्क वसूला, लेकिन वादा के अनुरूप शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने में विफल रहा एवं ‘‘बड़े पैमाने पर’’ वित्तीय धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और शैक्षिक कदाचार में लिप्त रहा।  

ईडी की जांच में पाया गया कि फिटजी ने 2025-26 और 2028-29 के बीच चार शैक्षणिक सत्रों के लिए कुल 14,411 विद्यार्थियों से लगभग 250.2 करोड़ रुपये बतौर शुल्क वसूले। ईडी ने कहा, ‘‘फिटजी ने मौजूदा बैच के विद्यार्थियों से शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने के बहाने बड़ी रकम एकत्र की, जो अंततः प्रदान नहीं की गई।’’  

ईडी ने कहा कि धन का निजी और अनधिकृत इस्तेमाल किया गया तथा शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। परिणामस्वरूप मुंबई और दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर 32 कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए, जिससे लगभग 15,000 विद्यार्थियों और अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  

एजेंसी ने कहा कि उसने तलाशी के दौरान ‘‘अभियोजनयोग्य’’ दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए, जिनसे ‘‘गंभीर’’ वित्तीय अनियमितताओं का संकेत मिलता है तथा इन सामग्रियों के प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि धन की ‘‘हेराफेरी’’ करने की एक ‘‘व्यवस्थित’’ योजना बनाई गई थी।

(लोकदेश डेस्क/एजेंसी। नई दिल्ली)