Saturday, January 17, 2026
Google search engineGoogle search engine
Homeबिजनेसहंटर 350, बुलेट 350 और सुपर मिटियोर 350 बाइक हो रही अपडेट

हंटर 350, बुलेट 350 और सुपर मिटियोर 350 बाइक हो रही अपडेट


नई दिल्ली। पिछले साल रॉयल एनफील्ड द्वारा क्लासिक 350 के नए वर्जन को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी हंटर 350, बुलेट 350 और सुपर मिटियोर 350 के अपडेट पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का अपडेटेड वर्जन 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले हंटरहुड फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
अपकमिंग 2025 हंटर 350 में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट जरूर देखने को मिल सकते हैं। बाइक को नए कलर ऑप्शन और फ्रेश बॉडी ग्राफिक्स के साथ उतारा जा सकता है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा आकर्षक हो जाएगा। इसके अलावा, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल से यह भी संकेत मिला है कि इसमें नया गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया जा सकता है, जो इसे मॉडर्न टच देगा।
हालांकि, बाइक के इंजन में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। इसमें पहले की तरह 349सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर एंड ऑयल-कूल्ड, ओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अपनी परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी के लिए काफी पसंद किया जाता है।