Saturday, April 26, 2025
Google search engineGoogle search engine
Homeखेलतीन महीने में अर्जुन तेंदुलकर बन जाएंगे क्रिस गेल! करना होगा ये...

तीन महीने में अर्जुन तेंदुलकर बन जाएंगे क्रिस गेल! करना होगा ये काम, पूर्व दिग्गज ने किया दावा

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर के अंदर अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है. लेकिन इसके लिए उन्हें बॉलिंग छोड़नी होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए अर्जुन को किसके साथ ट्रेनिंग करनी होगी.दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने लगभग दो साल पहले योगराज के साथ ट्रेनिंग की थी. अर्जुन तब मुंबई छोड़कर गोवा रणजी टीम में चले गए थे. ट्रेनिंग के बाद रणजी डेब्यू पर अर्जुन ने शानदार शतक जड़ा था.हालांकि अर्जुन और योगराज की पार्टनरशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. योगराज ने दोनों के अलग होने के कारण भी बताया था. योगराज ने कहा कि लोग नहीं चाहते थे कि अर्जुन का नाम उनके साथ जुड़े.योगराज का मानना है कि अर्जुन को बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर युवराज अर्जुन को तीन महीने के लिए ट्रेन करते हैं, तो मैं दावा करता हूं वो अगले गेल बन सकते हैं.योगराज ने इसके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का उदाहरण भी दिया. दोनों ही खिलाड़ियों को युवराज ने ट्रेन किया है और आज अभिषेक और गिल आईपीएल में तो छाए हुए हैं. साथ ही इंटरनेशन क्रिकेट में भी तहलका मचाए हुए हैं.अर्जुन आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. हालांकि इस सीजन में वह एक भी मैच नहीं खेले हैं. अर्जुन ने आईपीएल में कुल 5 मैच खेलकर तीन विकेट लिए हैं