
इन्दौर। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित की गई क्वींस कॉलेज ऑल इण्डिया टेलेन्ट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 बालक एकल का खिताब मध्यप्रदेष के ऋषव रावल ने जीता तथा अंडर-14 बालिका एकल में राजस्थान की खुशवी पड़ीयार ने खिताबी जीत दर्ज की।
शुक्रवार को अंडर-14 बालक एकल फाइनल में मध्य प्रदेश के ऋषव रावल ने अपने ही राज्य के हितार्थ सुराना को 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान की खुशवी पड़ीयार ने म.प्र. की अहाना फलजले को 3-6, 6-1, 6-0 से हराकर अंडर-14 बालिका एकल खिताब जीता। उधर, अंडर-14 बालक युगल का खिताब ऋषव रावल-हितार्थ सुराना की जोड़ी ने जीता, उन्होने मानवेन्द्र त्रिवेदी-शिवांश अग्रवाल को सीधे सेटों में 6-0, 6-0 से परास्त किया। वहीं, अंडर-14 बालिका युगल फायनल में आन्या फलजले-मनुस्मृति सिंह की जोड़ी ने आयरा लोधी-अहाना फलजले को 6-0, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण ऑल इंडिया टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह का संचालन इरफान अहमद ने किया।